Share this link via
Or copy link
Bihar: नीतीश राज में अपराधियों ने भुला डर, पैसे की लालच में फाइनेंस कर्मी को मारी गोली
बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद,मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर उससे लूटपाट कर ली; घायल फाइनेंस कर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
बिहार में अपराध थमनें का नाम नही ले रहा
बिहार के मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर उससे लूटपाट कर ली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फाइनेंस कर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। घायल की पहचान पश्चिमी चंपारण जिला के योगपर्टी थाना क्षेत्र के सेरवा लाल टोला गांव निवासी विपिन मिश्रा के पुत्र सोनू कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। घायल ने बताया कि वो अपने ब्रांच स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड चिरैया से दोपहर एक बजे अपने घर को जाने के क्रम में छपवा से बेतिया जा रहा था।
बाइक पर सवार थे बदमाश
फुलवरिया में एक किमी के बाद नयका टोला लगभग दो बजे के आसपास पहुंचा ही था कि पीछे से एक बाइक पर तीन सवार और एक बाइक पर एक आदमी उसके आगे आ धमके। बदमाशों ने आते ही उसपर फायरिंग कर दी, गोली उसके जांघ में (दाहिने पैर) टच होते हुए निकल गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसके कंधे पर टंगे बैग, जिसमें सोने के एक हनुमान जी और पर्स में करीब 22500 रुपये लेकर फरार हो गए। बदमाश बाद में पीड़ित की बाइक भी लेकर चले गए। पीड़ित ने बताया कि सभी ने अपने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में अपराध पंजीयत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.