Share this link via
Or copy link
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा, खगड़िया में अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। तो दूसरा गंभीर रुप से घायल हुआ है।
अभी अभी चार दिन पहले ही शहर मे एक व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि गुरुवार को एक और युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। जबकि बाइक पर उसके साथ बैठा एक अन्य युवक घायल हुआ है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र निवासी बैधनाथ राम के 42 वर्षीय पुत्र रोहित राम के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान मृतक के चचेरे भाई रघुनाथ राम के 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
पहले से घात लगाए हुए थे अपराधी
जब मृतक अपने भाई के साथ बाइक से खगड़िया की ओर आ रहा था। इसी दौरान मुफासिल थाना क्षेत्र अमनी बगडू सड़क पर पहले से घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने उसकी बाइक रोक लिया। जिसके बाद उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन सदर अस्पताल आने से पहले मृतक ने दम तोड़ दिया।परिजनों का कहना है कि मृतक का उसी गांव के कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। इधर मुफसिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक युवक की हत्या हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है।