Share this link via
Or copy link
Bettiah Crime(बेतिया): प्रदेश में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बैखौफ बदमाशों मे एक हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे इलाके मे सनसनी फेैल गई है. घटना गुरुवार(18 जनवरी) देर शाम की है,बदमाशौं ने हेडमास्टर को तीन गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता निवासी लालबाबू सिंह के रूप में की गई है.पैशे से वे प्राइमरी उर्दू स्कूल में हेडमास्टर थे,बताया जाता है कि लालबाबू सिंह अपनी दवा की दुकान में बैठे थे.तभी नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उन पर तीन राउंड गोली चला दी.गोली मारने के बाद सभी फरार हो गए,गोली सीने में लगी और वहां मौजूद लोगो ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.इस मामले में बेतिया के एसपी ने बताया कि मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता गांव में एक प्रधानाध्यापक अपनी दवा की दुकान में बैठे थे तभी नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोली चलाई है.पुलिस आगे की कारवाईकर रही है, बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएंगा.