महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

बिहार

News by Shubham   19 Jan, 2024 16:42 PM

 Bettiah Crime(बेतिया): प्रदेश में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बैखौफ बदमाशों मे एक हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे इलाके मे सनसनी फेैल गई है. घटना गुरुवार(18 जनवरी) देर शाम की है,बदमाशौं ने हेडमास्टर को तीन गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता निवासी लालबाबू सिंह के रूप में की गई है.पैशे से वे प्राइमरी उर्दू स्कूल में हेडमास्टर थे,बताया जाता है कि लालबाबू सिंह अपनी दवा की दुकान में बैठे थे.तभी नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उन पर तीन राउंड गोली चला दी.गोली मारने के बाद सभी फरार हो गए,गोली सीने में लगी और वहां मौजूद लोगो ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.इस मामले में बेतिया के एसपी ने बताया कि मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता गांव में एक प्रधानाध्यापक अपनी दवा की दुकान में बैठे थे तभी नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोली चलाई है.पुलिस आगे की कारवाईकर रही है, बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएंगा.

204 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments