Share this link via
Or copy link
CM Yogi: रक्षाबंधन से पहले सीएम योगी ने यूपी की बहनों को तोहफा दिया है। इस तोहफे में उन्हें 24 घंटे फ्री बस यात्रा मिलेगी। बता दें कि ये सुविधा आज रात 12 बजे से ही शुरू हो जाने वाली है और 19 अगस्त रात के 12 बजे तक चलेगी। लेकिन ये तो केवल एक भेंट है इसी के साथ सीएम योगी ने सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए, यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। बता दें कि भर्ती 23 से 30 अगस्त के बीच शुरू होंगी।
18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नाइक ने बताया कि भैंसाली और सोहराब डिपो की सभी 600 बसों को ऑन रोड रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नाइक ने बताया कि सोहराब गेट से 60 और भैंसाली से 75 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। बसों का संचालन लोकल रूटों पर ही किया जाएगा। एआरएम को निर्देश दिए गए हैं कि जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक है, वहां तत्काल बसों का संचालन किया जाए। इसके अलावा महिलाओं को उक्त अवधि में महानगर की बसों में भी निशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि 90 सीएनजी और 35 इलेक्ट्रिक बसों में भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा।
सीएम ने कहा, ‘प्रदेश में भर्ती होने वाले 60 हजार पुलिसकर्मियों में 20 फीसदी लड़कियां होंगी।’ सीएम योगी का कहना है कि अगर पुलिस में लड़कियां भर्ती होती हैं तो वे सड़कों पर घूमने वाले मनचलों को सबक सिखाएंगी। सीएम ने यह भी साफ किया कि प्रदेश के हर जिले के युवाओं को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा और यह प्रक्रिया पूरी तरह सुनिश्चित होगी।