Share this link via
Or copy link
Bigg Boss ott 2:आज 'बिग बॉस ओटीटी 2' के वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान खान तो आएंगे लेकिन घरवालों के बीच मजा तो टेरेंस के आने से आएगा। घर में टेरेंस लुईस आए हैं और उन्होंने घरवालों के बीच एक टास्क करवाया, जिसमें उन्हें गेस करना था कि ये स्टेटमेंट्स उनके बारे में किसने कहे हैं। सबसे पहले शुरुआत अभिषेक से हुई। फलक, बेबिका, जिया, मनीषा से लेकर कई लोगों पर किचड़ उछाले गए। लोगों ने अनुमान लगाया कि क्या किसने किसके बारे में कहा होगा।
View this post on Instagram
एपिसोड में आगे सलमान खान आए और उन्होंने घरवालों से एक और टास्क करवाया। उन्होंने पर्सनैलिटी टेस्ट के बारे में सबको एक-दूसरे को आंकने को कहा। इसमें सबसे पहले अभिषेक और अविनाश आमने-सामने आए और एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली। अभिषेक ने तो अविनाश को काफी कुछ कहा लेकिन बदले में अविनाश भी हावी होते दिखे।