Share this link via
Or copy link
Shivangi Joshi and Kushal Tandon Engagement: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस शिवांगी जोशी टीवी शो बरसातें में नजर आ रही हैं। इस शो में उनके साथ एक्टर कुशाल टंडन भी है। इस शो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो रियल लाइफ में भी शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के बीच कुछ चल रहा है। इस बात की चर्चा काफी समय से हो रही है। इस बीच शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि दोनों सगाई करने वाले हैं।
सगाई करने वाले हैं कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी
टीवी न्यूज में छाई रहने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि वो कुशाल टंडन के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार शिवांगी जोशी और कुशाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं। शिवांगी और कुशाल अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं इसलिए इस बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं है।