Share this link via
Or copy link
Bangladeshi Hindu, लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी ने बांग्लादेशी हिंदुओं के आत्मरक्षा रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने की तारीफ की। उन्होंने बांग्लादेश पर विपक्ष की चुप्पी पर भी निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 में बांग्लादेश में 22 प्रतिशत हिंदू थे जो आज घटकर मात्र 7 प्रतिशत रह गए हैं। हमारी संवेदनाएं वहां के हिंदुओं के साथ हैं। सीएम ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदू चटगांव में सड़कों पर उतर आए। लाखों हिंदू वहां शामिल हुए और दुनिया के सामने अपनी बात रख रहे थे। मैं उन लोगों को धन्यवाद और बधाई देता हूं, जिनमें इतनी हिम्मत थी कि वे बांग्लादेश के अंदर रहते हुए भी उन राक्षसों के खिलाफ खड़े हो गए। वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए वे सड़कों पर उतर आए और दुनिया को उनका असली चेहरा दिखाया।
सीएम योगी ने विपक्ष को लेकर कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ये इसलिए चुप हैं, क्योंकि इनका वोटबैंक इनसे नाराज ना हो जाए। बांग्लादेश के हिंदू इन्हे वोट नही देते इसलिए खुद को धर्म निरपेक्ष बताने वाले लोगों के मुंह सिले हुए हैं।