महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Neha   05 Aug, 2024 04:13 AM

Bangladesh: बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली को लेकर को लेकर तनाव जारी है। असहयोग आंदोलन के पहले दिन, 4 अगस्त को बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भीषण झड़प हुई जिसमें 14 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 91 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।

दोनों पक्षों के बीच झड़प

प्रदर्शनकारी सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर 'असहयोग कार्यक्रम' में हिस्सा लेने पहुंचे थे। आवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।

बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मुंशीगंज में प्रदर्शनकारियों और आवामी लीग समर्थकों के बीच झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। हालांकि, खबर में मृतक की पहचान उजागर नहीं की गई है।

151 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments