Share this link via
Or copy link
हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में खूब पैसा आए और उसका परिवार हमेशा खुशियों से भरा है। वही उसके साथ सुख-समृद्धि भी बनी रहे लेकिन व्यक्ति की कुछ बुरे आदत ही है। जो यह काम बिगाड़ देती हैं। बता दे की शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी आदतों का जिक्र किया गया है। जो अगर व्यक्ति के अंदर हो तो मां लक्ष्मी नाराज होकर वापस लौट जाती है।
बता दे की शास्त्र के अंदर कुछ आदतों के बारे में लिखा है। जिससे आर्थिक तंगी, धन हानि, मान सम्मान आदि की हानि होती है। व्यक्ति अपनी इन्हीं आदतों के कारण कई बुरी परिस्थितियों से गुजरता है। जिस वजह से मां लक्ष्मी उनके घर में कभी वापस नहीं आती। गरुड़ पुराण में व्यक्ति की उन आदतों के बारे में उल्लेख किया गया है
शास्त्रों में कहा गया है कि सूर्यास्त के समय देवी देवता धरती पर भ्रमण करने के लिए आते हैं। बड़े भी कहना है कि इस समय किसी भी व्यक्ति को नहीं सोना चाहिए। यह कभी भी शुभ नहीं होता, अगर ऐसा कोई करता है तो लक्ष्मी उल्टे पैर वापस चली जाती है।
यदि आप अपने घर में गंदगी रखते हैं और उसे गंदगी में रहते हैं। तो इसे अभी बदल लीजिए, क्योंकि यही कारण है कि आपके आर्थिक स्थिति सही नहीं चल रही। साफ घर में हमेशा लक्ष्मी वास करती है और गंदगी देखकर चली जाती है।
वास्तु के अनुसार बताया गया है कि व्यक्ति अगर सूर्य उदय के बाद देर तक बिस्तर पर रहता है। तो माता लक्ष्मी उससे नाराज हो जाती है। पुराणों में कहां गया है कि सूर्योदय की पहले उठाना अच्छी स्वास्थ्य का संकेत होता है।
माता लक्ष्मी की गुस्सा होने का सबसे अहम कारण है कि नमक को किसी के हाथ में देना। खास करके शाम के समय किसी भी व्यक्ति के हाथ में नमक नहीं देना चाहिए। अगर यह आदत किसी व्यक्ति के अंदर है तो उसे आज ही सुधार ले। इसके साथ ही शाम के समय किसी को नमक ना दे आप हाथ के बजाय किसी बर्तन में उसे दे सकते हैं।