Share this link via
Or copy link
Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी न केवल राजनीतिक चेहरा थे परंतु उनके बॉलिवुड में भी अच्छे रिश्ते थे। उन्हें अपनी आलीशान इफ्तार पार्टियों के लिए भी जाना जाता था, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल होते थे।
आपको बता दें बाबा सिद्दीकी ने कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को दवाएं भी मुहैया कराई थी जिस वजह से लोगों ने उनकी खूब तारीफ की। जब दवाइयां महंगी होने के कारण चारों ओर आंसू दिख रहे थे तब महामारी के चरम पर, 66 वर्षीय सिद्दीकी ने जरूरतमंद मरीजों के लिए महंगी दवाओं की व्यवस्था की थी।
सिद्दीकी मूलरूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। बाबा सिद्दीकी ने महाराष्ट्र विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में मुंबई से कांग्रेस विधायक हैं।
इस साल फरवरी में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी का हाथ थामा था। बाबा सिद्दीकी ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले का कोई कारण नहीं बताया था, केवल इतना कहा था कि “कुछ बातें अनकही ही रहना बेहतर है।” उनके एनसीपी में शामिल होने से अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी को लोकसभा चुनाव से पहले मजबूती मिली है।