Share this link via
Or copy link
सलमान खान के बहुत ही करीबी दोस्त थे बाबा सिद्दीकी, जिनके जाने से सलमान गहरे सदमे में है। सिद्दीकी का इस तरह दुनिया को अलविदा कहना काफी दर्दनाक है। जहां पूरे फिल्म जगत में दुख के साथ डर का भी साया मंडरा रहा है वहां भाईजान ने अपने जान की फिकर ना करते हुए नम आखों से अपने मित्र बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को विदा किया।
बॉलीवुड के लिए क्यों खास है सिद्दीकी?
बॉलीवुड में लैविश इफ्तार पार्टी के लिए मशहूर NCP नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर उमड़ पड़ी है। ऐसा माना जाता हैं की जब शाहरुख खान और सलमान खान के बीच खटास पैदा हो गई थी तो बाबा सिद्दीकी ही वह शख्स थे जिसने इन दोनों करण-अर्जुन की सुलह कराई थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली
एक वायरल फेसबुक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली, जिसमें सलमान खान की भी जिक्र किया गया है। इसके बाद से ही सलमान खान की जान को खतरा बताते हुए अनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। यहां तक की उनके घर पर महमानों तक को भी आने से मना कर दिया गया है। लेकिन सलमान मुश्किल वक्त में अपने करीबियों के साथ खड़े रहने के लिए जाने जाते हैं, तो भला अनके कदम कैसे रुक सकते थे। और बाबा सिद्दीकी से तो उनका गहरा नाता है।
सलमान से सिद्दीकी साहब का गहरा रिश्ता
जान का खतरा होने के बावजूद भी वो बाबा के घर पहुंचे, उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके साथ हर वक्त साथ रहने वाला उनका बॉडीगार्ड शेरा भी मैजूद था। सलमान ने उनके परिवार से मुलाकात की और थोड़ी ही देर में वापस आकर अपनी गाड़ी (Black Range Rover) में बैठे और अपने घर की ओर चल दिए। उनसे थोड़ी ही देर पहले सलमान की फैमिली भी बाबा सिद्दीकी के घर उनके अंतिम दर्शन करने पहुंची थी। सोहेल खान के साथ बहन अर्पिता, अलवीरा, जीजी अतुल अग्निहोत्री और भाभी शुरा खान और करीबि दोस्त यूलिया वेंतूर भी मौजूद थे।