Share this link via
Or copy link
Dream Girl 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्द ही 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) के जरिए फैंस का मनोरंजन करने के लिए बड़े पर्दे पर उतरेंगे। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से आयुष्मान खुराना 'पूजा' बनकर लोगों के होश उड़ाते नजर आएंगे। फैंस 'ड्रीम गर्ल 2' का बड़ी ही बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर ने 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2 Video) का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में पूजा रेडा साड़ी में अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के होश उड़ाती नजर आ रही हैं। यहां देखें 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर।
'ड्रीम गर्ल 2' के इस टीजर को एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) लाल कलर की साड़ी पहनें और पूजा का लुक अपनाए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूजा बने आयुष्मान रेड कलर की साड़ी में बेहद ही हॉट लग रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' के इस टीजर को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, "सबके सपनों की रानी आ गई है, ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर कल रिलीज होगा।"
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2'
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) 25 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना एक बार फिर से पूजा बनकर फैंस को अपनी अदाओं का दीवाना बना देंगे। बता दें कि साल 2019 में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी लीड रोल में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। राज सांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बनाने में केवल 30 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ था। लेकिन फिल्म ने पूरे 200 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी। फैंस लंबे समय से फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब आखिरकार फैंस का यह लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है