Share this link via
Or copy link
Delhi Assembly Election 2025: आप ने नवंबर में अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें उसने 11 उम्मीदवारों को मौका दिया था। इनमें से छह ऐसे नेता हैं जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं, जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है. इनमें तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे, फिर भी आप ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें टिकट दिया है.
1. तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
2.नरेला- दिनेश भारद्वाज
3. आदर्श नगर- मुकेश गोयल
4. मुंडका- जसबीर कराला
5. मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
6. रोहिणी- प्रदीप मित्तल
7. चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
8. पटेल नगर- प्रवेश रतन
9. जनकपुरी- प्रवीण कुमार
10. मादीपुर- राखी बिडलान
11. बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
12. पालम- जोगिंदर सोलंकी
13. जंगपुरा- मनीष सिसौदिया
14. देवली- प्रेम कुमार चौहान
15. त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा
16. पटपड़गंज- अवध ओझा
17. कृष्णा नगर- विकास बग्गा
18. गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
19. मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान
20. शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी