Share this link via
Or copy link
Awadh Ojha: यूपीएससी कोचिंग टीचर अवध ओझा सोमवार 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। आप में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, "सबसे पहले मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया।" अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। कुछ लोग अवध ओझा को उनके पुराने बयानों के चलते निशाना बना रहे हैं।
ओझा सर ने की थी लादेन की तारीफ
अवध ओझा अपनी टिप्पणियों के चलते कई बार विवादों में रहे हैं। उन पर अपनी क्लास में अश्लील बातें करने का भी आरोप लग चुका है। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी के कई नेता ऐसे कई वीडियो शेयर कर रहे हैं। अवध ओझा के कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें वे कथित तौर पर ओसामा बिन लादेन को हीरो कहते नजर आ रहे हैं।
वीडियो क्लिप में वह कह रहे हैं, "ओसामा बिन लादेन जानता था कि उसे किससे लड़ना है। ट्विन टावर्स पर हमले के बाद पूरी दुनिया को पता चल गया कि वह कौन है।"
केजरीवाल पर क्या बोले थे ओझा सर
अवध ओझा के कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इन वीडियो में अवध ओझा केजरीवाल की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। अवध ने एक बार कहा था, "हर महान व्यक्ति का करियर गरीबों के मसीहा के रूप में शुरू होता है। अरविंद केजरीवाल शर्ट उतारकर, चप्पल पहनकर, मफलर लगाकर कह रहे हैं कि भारत में बहुत भ्रष्टाचार है और मैं भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ दूंगा। फिर वह चिल्लाने लगे कि मोदी जी गुजरात में अवैध रूप से शराब बेचते हैं। उन्हें पता चला कि सबसे ज्यादा पैसा शराब से आता है और उन्हें पंजाब का चुनाव भी लड़ना था, इसलिए उन्होंने दिल्ली में शराब बेची।"
एक अन्य वीडियो में अवध कहते सुनाई दे रहे हैं, ''साल 2008 में अरविंद केजरीवाल इंडिया अगेंस्ट करप्शन में सबको साथ लेकर आए थे। उन्होंने अन्ना हजारे को खड़ा किया, किरण बेदी को खड़ा किया, कुमार विश्वास को खड़ा किया, सबको खड़ा किया और खुद बीच में खड़े होकर सबकी रोशनी छीन ली।