Share this link via
Or copy link
असम के तेजपुर में आतंकवादी संगठन अल-कायदा और अंसारुल्ला बांग्ला टीम से संबंध रखने के संदेह में एक व्यक्ति को असम में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, गिरफ्तार हुए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान मोतिउर रहमान के रूप में हुई है। वहीं जारी रिपोर्ट के अनुसार, रहमान को बुधवार को असम के सोनितपुर जिले के तेजपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति असम के नगांव जिले का रहने वाला है।
अदालत ने संदिग्ध को 10 दिनों के पुलिस हिरासत में भेजा
गिरफ्तारी के बाद मोतिउर रहमान को बुधवार को पुलिस टीम नें गुवाहाटी में कामरूप-मेट्रो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने संदिग्ध आतंकवादी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, मोतिउर रहमान को एक कथित जिहादी बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।