Share this link via
Or copy link
Arti Singh celebrates birthday with fiance Dipak Chauhan: कॉमेडी स्टार कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही अदाकारा ने अपनी सगाई की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अदाकारा आरती सिंह अरेंज मैरिज कर रही हैं। इसके बाद अदाकारा ने अपने होने वाले पति दीपक चौहान की पहली झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखा दी। सामने आईं आरती सिंह और दीपक चौहान की रोमांटिक तस्वीरें फैंस का दिल जीत ले गईं। अब हाल ही में अदाकारा आरती सिंह ने अपने बर्थ़डे की एक झलक फैंस को दिखाई है। अदाकारा आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाकर इशारा दिया कि इस बार उनका बर्थडे बेहद खास रहा।
आरती सिंह ने मंगेतर संग मनाया रोमांटिक बर्थडे
एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में सामने आए इस वीडियो में अदाकारा आरती सिंह को उनके मंगेतर दीपक चौहान बर्थडे पर सरप्राइज करते दिखे। दीपक चौहान ने बेहद रोमांटिक अंदाज में अपनी कार की डिग्गी गुब्बारों और हैप्पी बर्थडे के बैनर से सजाई थी। साथ ही एक बड़ा सा प्यारा बर्थडे केक भी नजर आया। जिसे काटते वक्त एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस वीडियो को शेयर करते हुए अदाकारा आरती सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'सबसे खास बर्थडेज में से एक। शुक्रिया उस ढेर सारे प्यार के लिए जो मुझे चारों ओर से मिला। माफ कीजिएगा मैं आप लोगों को रिप्लाई नहीं कर पाई। शुक्रिया दीपक चौहान इसे बेहद खास और यादगार बनाने के लिए। शुक्रिया मेरे परिवार और दोस्तों का.. मुझे इतना प्यार करने के लिए।' यहां देखें सामने आया वीडियो।
इस दिन शादी करेंगी आरती सिंह
6 जून को ही आरती सिंह ने अपने मंगेतर दीपक चौहान संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी शादी में अब सिर्फ 20 दिन बचे हैं। इस हिसाब से अदाकारा की शादी 24 अप्रैल के दिन हो सकती है। अदाकारा आरती सिंह और दीपक चौहान की ये अरेंज्ड मैरिज है। कृष्णा अभिषेक ने भी अपनी बहन की शादी खुद मीडिया में कंफर्म की थी। दीपक चौहान स्टार कनेक्ट ग्रुप इंडिया के एमडी और फाउंडर हैं।