Share this link via
Or copy link
India's Got Latent Row: इंडियाज गॉट लैटेंट में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आज अपूर्वा मखीजा उर्फ द रेबेल किड और रणवीर अल्लाहाबादिया उर्फ बियर बाइसेप ने महिला आयोग से लिखित तौर पर माफी मांगी है। साथ ही सुनिश्चित किया है कि आज के बाद वो किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऐसे अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे।
अपूर्वा और रणवीर ने महिला आयोग से माफी मांगी
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए एनसीडब्ल्यू यानी राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित में माफी मांगी है। पैनल की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन शो पर की गई टिप्पणियां कतई स्वीकार्य नहीं हैं।
अभद्र भाषा स्वीकार्य नहीं- आयोग
महिला आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने कहा, 'आयोग के सामने चार लोग पेश हुए, जिनमें तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया शामिल हैं।' विजया रहाटकर आगे कहती हैं, 'आयोग ने साफ कर दिया है कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन सभी लोगों ने अपनी टिप्पणियों पर खेद भी जताया है और कहा है कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
इसके साथ ही उन्होंने लिखित माफी भी पेश की है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह पहली और आखिरी बार है, ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा है कि वह महिलाओं के सम्मान के साथ बात करेंगे।'