महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   05 Mar, 2024 16:57 PM

Anupama 5 March 2024 Written Update: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में रोजाना एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिलता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि वनराज अपनी बा के साथ अमेरिका निकल जाता है लेकिन अमेरिका जाने से पहले वह पाखी, डिंपी और काव्या को चेतावनी देकर जाता है कि उसके पीछे कुछ भी नहीं होना चाहिए। अब कहानी में नया ट्विस्ट आएगा। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज के इवेंट में यशदीप अनुज के साथ वक्त बिताएगा। अनुज यशदीप के सामने बार-बार अनुपमा को मेरी अनु मेरी अनु कहेगा, जिस वजह से यशदीप अनुज को सख्त सलाह देगा। 

पाखी की चाल पर पानी फेरेगा टीटू
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि इवेंट में यशदीप अनुज को बोलेगा कि अगर आप बार-बार पीछे मुड़कर देखोगे तो एक्सीडेंट हो सकता है। आगे देखिए। ये वक्त मूवऑन होने का है। अगर नहीं होंगे तो साथ वाले लोग भी छूट जाएंगे। दूसरी तरफ पाखी अपने एक दोस्त से मिलेगी, जो एक पुलिस वाला होता है। पाखी अपने पुलिस वाले दोस्त को अधिक के खिलाफ सारे सबूत देगी। वह अपने दोस्त से कहेगी कि वह अधिक को जेल भेजना चाहती है। मजेदार चीज ये है कि पाखी की ये सारी बातें वहां मौजूद टीटू सुन लेगा, जिससे कहानी में नया ट्विस्ट आएगा। 

तोषू को बचाएगी अनुपमा
सीरियल Anupama के 5 March 2024 Episode में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज के इवेंट में गुंडे घुस जाएंगे, जिनसे तोषू ने पैसे ले रखे हैं। वह लोग तोषू से एक्स्ट्रा पैसों की डिमांड करेंगे। इस दौरान वह लोग तोषू की गिरेबान पकड़ लेते हैं लेकिन अनुपमा अपने बेटे को बचा लेती है और गुंडों का सामना करती है। इस दौरान अनुपमा अपने बेटे को डांटती है। इसी दौरान इंडिया में टीटू शाह हाउस में घुसकर डिंपी से मुलाकात करता है। वह डिंपी को पाखी की सारी प्लानिंग के बारे में बताते हुए अधिक का पता मांगता है। हालांकि, पाखी का सच जानकर डिंपी के होश उड़ जाते हैं।

वनराज से होगा अनुपमा का आमना-सामना
Anupama शो के 5 March 2024 Episode में आगे दिखाया जाएगा कि इवेंट खत्म होने के बाद अनुपमा यशदीप के साथ अपने घर जाती है लेकिन दरवाजे पर उसका सामना वनराज से होता है। वनराज जैसे ही घर का दरवाजा खोलता है तो अनुपमा उसे देखकर हैरान रह जाती है। इसके बाद अनुपमा वनराज और यशदीप को मिलाती है। अनुपमा जैसे ही अंदर जाती है तो वह बा को देखकर थोड़ा इमोशनल हो जाती है। बा भी अनुपमा पर खूब प्यार लुटाती है। 

425 views      95 Likes      24 Dislikes      0 Comments