महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   13 Apr, 2024 03:55 AM

Anupama TV Serial: टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक नया ड्रामा चल रहा है। शो में अनुज और श्रुति के शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा खुद अनुज और श्रुति के संगीत फंक्शन को होस्ट करती है। वह अपने रेस्टोरेंट की तरफ से सबका स्वागत करती है और फिर आध्या अनुपमा को सबके सामने खरी-खरी सुनाती है। वह चिल्ला चिल्लाकर बोलती है कि वह अपनी मां से सबसे ज्यादा नफरत करती है। इन सब तमाशों के बीच श्रुति अनुज को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करती है, लेकिन इस मौके पर सारा माहौल खराब हो जाएगा और अनुज अनुपमा की तरफ भाग लेगा।

श्रुति को छोड़ अनुपमा के पास जाएगा अनुज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में श्रुति को अनुज के सामने घुटनों के बल बैठे हुए देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है और वह किचन में खड़ी खड़ी रोने लग जाती है। तभी अनुपमा के हाथ से सारी चाशनी गिर जाती है और अनुज श्रुति को छोड़कर अनुपमा के पास भाग जाता है। श्रुति की रिंग कहीं दूर जाकर गिर जाती है। हालांकि, अनुपमा को यशदीप संभाल लेता है और आध्या श्रुति को उठा लेती है। इस मौके पर अनुज की नजर श्रुति पर जाती है, तो वह हैरान रह जाता है। वह बार-बार श्रुति से माफी मांगता है, लेकिन आध्या का गुस्सा फट जाता है। इस बीच अनुपमा वहां से चली जाती है। 

वनराज और तोषू अनुपमा के खिलाफ उगलेंगे जहर
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि इस पूरे ड्रामे के बाद आध्या का गुस्सा फट जाता है और वो बोलती है कि अनुपमा ने जानबूझकर ये सब किया है। वह बापू जी से भी बदतमीजी कर देती है, लेकिन अनुज उसे शांत रहने की चेतावनी दे देता है। इसके बाद पार्टी खत्म हो जाती है और शाह परिवार के लोग घर जाने लगते हैं। तभी वनराज और तोषू, अनुपमा के खिलाफ बातें करते हैं। तोषू बोलता है कि शाह परिवार में भी सभी फंक्शन तमाशे के बीच खत्म होते हैं और वनराज बोलता है कि अनुपमा को अटेंशन लेने की आदत है। इस दौरान काव्या अनुपमा का सपोर्ट करती है और ऐसे में उसकी वनराज से बहस हो जाती है। इसी वजह से बापू जी सबको घर चलने के लिए कहते हैं।

425 views      143 Likes      24 Dislikes      0 Comments