महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   24 Apr, 2024 00:51 AM

Anupamaa star Gaurav Khanna on quitting show: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल 'अनुपमा' लगातार सुर्खियों में बना रहा है। टीआरपी में टॉप पर रहने वाले इस टीवी सीरियल में लगातार नए-नए और दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। जिसकी वजह से दर्शकों का उत्साह हमेशा इस हिट टीवी शो को लेकर बना रहता है। बीते कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही थीं कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस टीवी सीरियल से जल्दी ही एक्टर की छुट्टी होने वाली हैं। हालांकि अब एक्टर ने इन रिपोर्ट्स पर खुद रिएक्शन दे दिया है। टीवी सीरियल स्टार 'अनुपमा' में गौरव खन्ना का किरदार अनुज कपाड़िया लोगों को खासा पसंद आ रहा है। हालांकि अब उनके शो से छुट्टी की खबरों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना का किरदार दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है। ऐसे में उनके इस शो की छुट्टी की खबरों से हलचल मच गई है।

गौरव खन्ना ने किया वायरल खबरों का खंडन
हालांकि अब एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में सामने आईं इन रिपोर्ट्स का एक्टर ने खंडन कर दिया है। अनुज कपाड़िया ने इन रिपोर्ट्स पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये सारी खबरें कहां से आती हैं। मुझे इन खबरों में कोई सच्चाई नजर नहीं आतीं क्योंकि मैं अपने शो को लेकर पूरी तरह से समर्पित हूं। मुझे ऐसी किसी खबर के बारे में पता नहीं हैं। इन खबरों की कोई वजह नही हैं। आजकल ऑनलाइन ऐसी कई खबरें सामने आती हैं। मैं समझता हूं कि जब कोई शो दर्शकों को खूब पसंद आता है तो उनके भी ओपिनियन होते हैं। लेकिन ये खबर बिल्कुल भी सही नहीं हैं।' 

'अनुपमा' में फिर होगा अनुज-अनुपमा का मिलन?
टीवी इंडस्ट्री के इस चर्चित शो में अनुज और अनुपमा के बीच की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि अनुज और अनुपमा के बीच दिखाई गई दूरी दर्शकों को बिल्कुल भी रास नहीं आई। शो में अनुज की दूसरी शादी को लेकर बज बना हुआ है। इधऱ, लेटेस्ट खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में अनुज और अनुपमा के बीच की सारी दूरियां फिर खत्म होने वाली हैं। इसके साथ ही ये दोनों एक बार फिर से साथ आते दिखेंगे।

471 views      69 Likes      20 Dislikes      0 Comments