Share this link via
Or copy link
Anupama Serial: टीवी सीरियल अनुपमा में मेकर्स रोजाना एक नया ट्विस्ट लेकर आते हैं, जिससे कहानी में किसी न किसी तरह अनुपमा की जिंदगी में नई टेंशन आ जाती है। अनुपमा अमेरिका में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि श्रुति अनुज के सामने ही अनुपमा को इंडिया जाने की सलाह दे देती है, लेकिन तभी अनुपमा के पास कुकिंग कंपटीशन का पहला राउंड क्लियर होने का कॉल आ जाता है। ये सुनकर अनुज काफी खुश होता है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि श्रुति अनुपमा के सामने एक नई हरकत कर देगी। वह अनुज को अपना बनाने में लगी है।
वनराज शाह को आंख दिखाएगी डिंपी
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि श्रुति और अनुज, अनुपमा को ड्रॉप कर देते हैं। तभी श्रुति अनुपमा के हाथ में एक तस्वीर धमा देती है, जो उसकी, अनुज और आध्या की होती है और उसे आगे बढ़ने का कहकर चली जाती है। अनुपमा तस्वीर को देखकर काफी इमोशनल हो जाती है, लेकिन वह उस फोटो को जला देती है। दूसरी तरफ अनुज उस फोटो को तलाश करता है और श्रुति उसे बोलती है, 'वो फोटो वहीं है जहां उसे होना चाहिए।' इन सबके बीच वनराज और डिंपी के बीच छोटी से बहस होती है। डिंपी अंश के साथ बाहर जाती है और वनराज इस चीज से भड़क जाता है। इस वजह से वह डिंपी को बोलता है, 'किससे पूछकर अंश को बाहर लेकर गई।' तब डिंपी बोलती है, 'अंश मेरा बेटा है। मुझे किसी की परमिशन की जरूरत नहीं।'
अनुपमा और आध्या का होगा एक्सीडेंट
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि वनराज फैसला लेता है कि वह अपने परिवार के साथ इंडिया चला जाएगा। वह पाखी का इंतजार करता है, लेकिन पाखी घर आती ही नहीं है। वह बाहर पार्टी में बिजी होती है। अनुपमा डांस क्लास चली जाती है। यहां पर दिव्या उसे इंडियन कम्यूनिटी का डांस शो संभालने की जिम्मेदारी देती है। इसके बाद अनुपमा डांस करने लगती है, तभी वह पैर फिसलने की वजह से गिर जाती है। अनुपमा के हाथ में चोट लगती है। कपाड़िया हाउस में आध्या के पैर में भी लग जाती है, जिस वजह से अनुज भी घबरा जाता है।