महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   09 Apr, 2024 04:05 AM

Anupama Spoiler 8 April: टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिलता है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में अनुज की शादी की तैयारियां हो रही हैं। श्रुति लगातार शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं और अनुपमा अपना सारा ध्यान कुकिंग कंपटीशन में दे रही है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि डिंपी वनराज से अपनी और टीटू की शादी की बात करती है और फैसला सुनाती है कि वह टीटू से ही शादी करेगी और अपने बेटे अंश को साथ ही लेकर जाएगी। दूसरी तरफ श्रुति अनुपमा को अपनी शादी की कैटरिंग का ऑर्डर देती है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा अनुज से मिलने के बाद कुकिंग कंपटीशन में जाती है, वहां पर उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

वनराज को आईना दिखाएगी डिंपी
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि किंजल के घर में काव्या को पता चलता है कि डिंपी ने वनराज को करारा जवाब दिया है और टीटू और अपनी शादी की बात की है। काव्या खुशी से डिंपी की तारीफ करती है और बोलती है, 'काश मैं भी वो सब देख पाती, लेकिन वनराज अगर अंश को तुमसे दूर करता है, तो तुम सीधा कोर्ट की मदद लेना।' काव्या की ये बातें वनराज सुन लेता है और बोलता है कि इस घर में तो माचिस की जरूरत ही नहीं है। इस पर काव्या वनराज को करारा जवाब देती है। वह बोलती है, 'अगर एक मां से उसका बच्चे को छीनोगे तो वो जवाब ही देगी।' इतना ही नहीं, डिंपी भी बोल पड़ती है, 'पापा चिल्लाओ मत। मैं आपसे बदतमीजी नहीं करना चाहती, लेकिन आप भी मजबूरी नहीं समझ रहे। आपने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। अंश को पापा का प्यार दिया है, लेकिन दादू कभी पापा नहीं बन सकते हैं।'

 

437 views      143 Likes      20 Dislikes      0 Comments