महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   10 Feb, 2024 03:00 AM

Anupamaa Written Update : टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी हिट है। इस सीरियल में अनुज किसी भी तरह अनुपमा से बात करने की कोशिश में लगा हुआ है और अब अनुज की ये कोशिश सफल होने वाली है। यशदीप अनुपमा को समझाता है कि उसे अनुज से मिलेना चाहिए। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अनुज को फोन करेगी, जिससे कहानी एक बार फिर बदल जाएगी। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि शाह हाउस में एक महिला डिंपी के लिए रिश्ता लेकर आती है। लीला बेन की सहेली बोलती है, 'मैं एक जवान विधवा के लिए रिश्ता लाई हूं। आज के टाइम पर कितनी लड़कियां घर से भाग जाती हैं।' ये बात वनराज को पसंद नहीं आती और वह भड़क जाता है। 

अनुज को फोन करेगी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में आगे देखने के लिए मिलेगा कि आध्या श्रुति को बोलती है कि उसे अपने बर्थडे के मौके पर पॉप्स यानी अनुज को शादी का बोल देना चाहिए। ये चीज देखकर श्रुति खुश हो जाती है। इसके बाद आध्या अनुज के साथ मिलकर श्रुति के बर्थडे की तैयारी करती है। तभी अनुपमा का फोन अनुज के पास आ जाता है और वह साइड होकर अपनी अनु से बात करता है। अनुपमा अनजु से मिलने की बात करती है। वह कहती है, 'हमें कल मिलना चाहिए। अगर आप बिजी है तो रहने देते हैं।' अनुज अनुपमा से मिलने के लिए तैयार हो जाता है। इस दौरान अनुपमा अपना फोन कट करना भूल जाती है और ऐसे ही काम में लग जाती है और अनुज भी फोन कट नहीं करता और आवाजें सुनता रहता है। इसी बीच, किंजल के घर में कुछ लोग आते हैं, जिसे देख परी डर जाती है। वह लोग तोषू के दोस्त होते हैं। तोषू उनके साथ कहीं जाता है। इस दौरान किंजल उसे काफी रोकती है लेकिन तोषू नहीं रुकता।

डिंपी के लिए घरजमाई लाएगा वनराज
टीवी सीरियल अनुपमा में आगे देखने के लिए मिलेगा कि काव्या अपनी बेटी माही के साथ दो दिन के वेकेशन पर जाती है। इसके लिए वह पैकिंग करती है। इस दौरान वह वनराज से बोलती है, 'कुछ पूछोगे नहीं कहां जा रही हूं?' तब वनराज बोलता है, 'मैंने डिंपी के लिए कुछ सोचा है। तुम बोल रही थी कि शायद उसे पार्टनर की जरूरत हो। शायद अंश को पिता की जरूरत हो। तो मैं डिंपी के लिए पार्टनर के रूप में घरजमाई लेकर आ जाऊंगा।' ये बात सुनकर काव्या भड़क जाती है और बोलती है, 'मैं डिंपी और टीटू की बात की।' तब वनराज बोलता है कि मैं उसे पसंद नहीं करता।

अनुज पर आध्या को होता है शक
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज आध्या के सामने बार-बार अनु का नाम लेता है, लेकिन आध्या कुछ समझ नहीं पाती। तभी वह अपने पापा का फोन चेक करती है। आध्या हैरान रह जाती है, जैसे ही वह अनुज के फोन का नया पासवर्ड देखती है। वह समझ जाती है कि अनुज अनुपमा से बात कर रहा है। इसके बाद अनुपमा यशदीप का घर छोड़ देती है। वह फिर से रेस्टोरेंट में रहने चली जाती है।

441 views      43 Likes      11 Dislikes      0 Comments