महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   08 May, 2024 03:47 AM

Anupama 7 May Latest Episode: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। सीरियल में अनुपमा श्रुति और आध्या की सेवा में लगी हुई है और साथ ही अपने कुकिंग कंपटीशन पर भी ध्यान दे रही है। दूसरी तरफ आध्या अनुपमा की डायरी ही फाड़ देती है, जिस वजह से अनुपमा काफी ज्यादा परेशान हो जाती है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा बिना अपनी डायरी के ही कुकिंग कंपटीशन में पहुंच जाती है और इसमें अनुज उसका पूरा साथ देता है। अपकमिंग एपिसोड में आध्या की करतूत अनुज को पता लग जाएगी।

अनुपमा जीतेगी कुकिंग कंपटीशन
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा फिनाले कंपटीशन में अपनी बा की फेवरेट डिश उंधियो के साथ बिरयानी बनाती है। इस दौरान सभी लोग उसे खूब सपोर्ट करते हैं, लेकिन वह बीच में कोई एक चीज भूल जाती है, जिसे वह खाने में डालने वाली होती है। वह बार-बार उस चीज को याद करने में लग जाती है। दूसरी तरफ इंडिया में बा पूरे परिवार के साथ कंपटीशन का फिनाले राउंड देखती है। हर कोई टेंशन में होता है और कंपटीशन में एक कंटेस्टेंट के साथ हादसा भी हो जाता है, जिस वजह से सभी लोग ज्यादा टेंशन में आ जाते हैं, लेकिन अनुपमा सबको हैरान करते हुए टेस्टी उंधियो प्लस बिरयानी रेडी करती है और वह कंपटीशन जीत जाती है। 

553 views      59 Likes      0 Dislikes      0 Comments