Share this link via
Or copy link
Anupama Latest Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस सीरियल में अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या गायब है और अनुज को लगता है कि आध्या मर गई है। हैरानी की बात यह है कि अनुज अनुपमा पर आध्या की मौत का आरोप लगाता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा आशा भवन के सभी लोगों को अपनी और अनुज की कहानी बताती है और फिर देविका की एंट्री होती है, जो अनुज की हालत देखकर खुद को संभाल नहीं पाती और फूट-फूटकर रो पड़ती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में नया ड्रामा होने वाला है।
वनराज शाह के आगे गिड़गिड़ाएगी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा देविका को अंकुश और बरखा से हुई मुलाकात के बारे में बताती है और तभी वहां पर वनराज शाह आ जाता है। देविका वनराज को देखकर अनुपमा को बताती है कि उसकी जिंदगी में शाह दोष लगा हुआ है। तभी अनुज आशा भवन से भाग जाता है। उसके हाथ में आध्या के नाम का कागज होता है। अनुज मंदिर जाता है, जहां पर किंजल और मीनू भी होती है और अनुज को देख लेती है। दोनों मिलकर अनुज को संभालते हैं। दूसरी तरफ बाला शाह हाउस में अनुज को देखने जाता है, तो वनराज और तोषू उसके साथ बदतमीजी करते हैं। तभी वहां अनुपमा पहुंच जाती है और वनराज के आगे हाथ जोड़कर अनुज को देखने के लिए बोलती है।