Share this link via
Or copy link
Anupama Spoiler Upcoming Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस सीरियल में डिंपी और टीटू की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में शादी का माहौल है और अनुपमा भी इंडिया आ गई है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि वनराज अनुपमा को शादी के रस्मों के बीच भर-भरकर ताने देता है। इतना ही नहीं, अनुपमा को इस बात की भी भनक लग जाती है कि वनराज शादी में कोई नया कांड करने वाला है और इसी वजह से वह वनराज को रोकने की प्लानिंग करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।
इंडिया के लिए निकलेगा अनुज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि शाह हाउस में अंश को जनेऊ पहनाया जाता है। इस दौरान अनुपमा सबको जनेऊ का असली मतलब बताती है। इसके बाद अनुपमा सबसे भावेश के घर जाने के लिए कहती है। तब अनुपमा को बापू जी रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन अनुपमा अमेरिका जाने से पहले अपने भाई के साथ वक्त बिताने की बात करती है। तब अनुपमा को वनराज ताने देने लगता है और बोलता है कि वह वहां वापिस जाकर क्या करेगी? तब अनुपमा जवाब देते हुए कहती है कि वह इंसाफ के लिए वहां जाएगी। ये सुनकर बापू जी खुश हो जाते हैं। इसके बाद अनुपमा टीटू के साथ निकल जाती है। दूसरी तरफ अनुज इंडिया के लिए निकल जाता है। इस दौरान श्रुति का रो-रोकर बुरा हाल होता है।