महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   06 Jun, 2024 03:55 AM

Anupama Spoiler Upcoming Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस सीरियल में डिंपी और टीटू की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में शादी का माहौल है और अनुपमा भी इंडिया आ गई है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि वनराज अनुपमा को शादी के रस्मों के बीच भर-भरकर ताने देता है। इतना ही नहीं, अनुपमा को इस बात की भी भनक लग जाती है कि वनराज शादी में कोई नया कांड करने वाला है और इसी वजह से वह वनराज को रोकने की प्लानिंग करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।

इंडिया के लिए निकलेगा अनुज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि शाह हाउस में अंश को जनेऊ पहनाया जाता है। इस दौरान अनुपमा सबको जनेऊ का असली मतलब बताती है। इसके बाद अनुपमा सबसे भावेश के घर जाने के लिए कहती है। तब अनुपमा को बापू जी रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन अनुपमा अमेरिका जाने से पहले अपने भाई के साथ वक्त बिताने की बात करती है। तब अनुपमा को वनराज ताने देने लगता है और बोलता है कि वह वहां वापिस जाकर क्या करेगी? तब अनुपमा जवाब देते हुए कहती है कि वह इंसाफ के लिए वहां जाएगी। ये सुनकर बापू जी खुश हो जाते हैं। इसके बाद अनुपमा टीटू के साथ निकल जाती है। दूसरी तरफ अनुज इंडिया के लिए निकल जाता है। इस दौरान श्रुति का रो-रोकर बुरा हाल होता है।

269 views      29 Likes      12 Dislikes      0 Comments