Share this link via
Or copy link
Anupama BTS Video: टीवी सीरियल अनुपमा ने रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को स्टार बना दिया है। इस सीरियल की वजह दोनों ही एक्टर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस सीरियल ने और भी कई कलाकारों को फैंस के बीच एक खास पहचान दी है। शो के तमाम सितारे सीरियल में रोजाना लड़ते झगड़ते नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में हर कोई सेट पर धमाल मचाकर रखता है। अनुपमा के सेट से रूपाली गांगुली, निशी सक्सेना, चांदनी भगवनानी और अल्पना बुच का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रूपाली गांगुली संग इन कलाकारों ने किया डांस
दरअसल, अनुपमा (Anupama) के सेट से आए दिन बीटीएस वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें सेलेब्स खूब उधम मचाते हुए नजर आते हैं। इस बार वीडियो रूपाली गांगुली का सामने आया है, जो निशी सक्सेना ने शेयर किया है। इस वीडियो में रूपाली गांगुली के साथ निशी सक्सेना, चांदनी भगवनानी और अल्पना बुच नजर आ रही हैं। वीडियो में चारों एक्ट्रेसेस आ आंटे अबराम पुरम गाने पर जमकर डांस कर रही हैं। ये वीडियो निशी सक्सेना ने फ्रेंडशिफ डे पर शेयर किया है, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने चारों की बॉन्डिंग दिखाई है, जो काफी स्ट्रांग है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में आशा भवन नजर आ रहा है। ऐसे में अब फैंस का कहना है कि क्या अनुपमा के साथ आशा भवन में डिंपी, पाखी और बा भी शिफ्ट हो गए हैं और इन तीनों ने वनराज शाह को छोड़ दिया है।