महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   05 Mar, 2024 02:34 AM

Anupama Written Update : टीवी सीरियल अनुपमा में ड्रामा मेकर्स कभी खत्म नहीं होने देंगे। इस सीरियल में अनुपमा के बाद वनराज भी अमेरिका पहुंचने वाला है, लेकिन इससे पहले कहानी में काफी हंगामा होगा। बीते एपिसोड में वनराज फैसला लेता हैं कि डिंपी और काव्या का ध्यान रखने के लिए बापूजी अमेरिका नहीं चलेंगे और श्रुति भी आध्या के साथ इंडिया आ गई है, जिसके बाद अब अमेरिका में अनुपमा और अनुज अपने इवेंट पर ध्यान देंगे की सोचते हैं। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा तोषू को समझाती है कि वो बचपन में सबसे होशियार था और सब उसकी तारीफ करते थे। अनुज को कंपनी में उसे खुद को साबित करने का मौका मिला है, तो वह यहां कोई गलती न करे। 

अमेरिका के लिए निकलेगा वनराज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में आगे देखने के लिए मिलेगा कि तोषू के जाते ही अनुपमा किंजल से बोलेगी कि वह इवेंट में अपना ध्यान काम में लगा के रखेगी। दूसरी तरफ अनुज इवेंट में अपना आई-कार्ड उठाता है तभी उसे अनुपमा का भी दिख जाता है, जिसे वह ले लेता है। इसी बीच इंडिया में काव्या वनराज और बा की आरती उतारती है। वह लोग अमेरिका के लिए निकलने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन जाने से पहले वनराज डिंपी और काव्या को चेतावनी देता है कि उसके पीछे से घर में कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए। कोई भी फालतू इंसान घर में ना आए। वह पाखी को भी किसी से बदतमीजी न करने की हिदायत देता है। 

पाखी को सुनाएगी डिंपी और काव्या
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज के हाथ से अनुपमा के आई कार्ड टूट जाता है तो वह इसके लिए नया लाता है तभी अनुपमा बोल देती है को टूटी हुई चीज कब तक संभाल कर रखोगे। इस दौरान दोनों ही श्रुति की बात करते हैं और फिर अनुज अनुपमा को बोलता है कि उसे कुछ चाहिए तो जरूर बताएं। तभी वह यशदीप आ जाता है। दूसरी तरफ काव्या और डिंपी घर से बाहर बच्चों का सामान लेने जाते हैं लेकिन पाखी दोनों को रोक लेती है। तब डिंपी पाखी को सुनाती है कि वह खुद अपनी लाइफ बर्बाद कर रही है। काव्या भी उसे बोलती है कि तुमने अपने गुस्से में अपनी लाइफ खराब कर ली। ये सुनकर पाखी की बोलती बंद हो जाती है।

अनुपमा से मुंह मोड़ेगा अनुज
टीवी सीरियल अनुपमा में आगे देखने के लिए मिलेगा कि इवेंट में अनुज और अनुपमा बार-बार टकराएंगे। वह बार-बार एक दूसरे के आंखें मिलाते हैं। तभी अनुज को आध्या दिखाई देती है, जो अनुज की आंखें खोल देने का काम करती है। वह अनुज को बोलती है कि हमारी जिंदगी में अनुपमा की कोई जगह नहीं है। वह अनुज को एक फोटो भी दिखाती है, जिसमें आध्या और अनुज के साथ श्रुति होती है। ये सब देखकर अनुज अनुपमा से मुंह मोड़ लेता है।

362 views      81 Likes      23 Dislikes      0 Comments