Share this link via
Or copy link
Anupama Latest Episode Reaction: टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस शो में दोनों की एक्टिंग फैंस का दिल जीत लेती है, लेकिन कई बार रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना ट्रोलिंग का सामना भी करते हैं। रूपाली गांगुली अपने रोल अनुपमा की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं और अब गौरव खन्ना का नंबर आ गया है। गौरव ने लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा कर दिया है, जिस वजह से उनके किरदार अनुज कपाड़िया को काफी ज्यादा खरी खोटी सुनाई जा रही है।
लोगों ने सुनाई अनुज को खरी खोटी
दरअसल, टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में नया ड्रामा होने वाला है। अनुपमा तोषू को जेल में बंद करवा देगी, लेकिन अनुज सब कुछ बर्बाद कर देगा। अनुज जेल में जाकर तोषू को लॉकअप से बाहर निकाल लेगा। हैरानी की बात यह है कि तोषू जेल से बाहर आकर अपनी मां अनुपमा को ही आंख दिखाएगा। अनुज के इस कदम की वजह से शो के दर्शक भड़क गए हैं। लोगों का मानना है कि अनुज के इस कदम ने अनुपमा की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'अनुज उसे छुड़ा भी देगा, लेकिन तोषू कभी कुछ नहीं सिखेगा।' दूसरे ने लिखा, 'जब तोशु को गिरफ्तार किया गया तो मैंने सोचा कि ट्रैक दिलचस्प हो जाएगा और उसे जेल में अपने कामों की कीमत चुकानी पड़ेगी, जैसा कि उस एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया था, लेकिन अब उसे जमानत मिलते देखकर मुझे अब यह पसंद नहीं है और मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए यही संदेश दिया गया है।' इसके अलावा भी लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
शो में आएगा नया ट्विस्ट
टीवी सीरियल अनुपमा में नया ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल में अनुपमा और अनुज की बहस हो जाती है। इस वजह से काफी ड्रामा होता है। शो का नया प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि श्रुति अनुज के सामने मंगलसूत्र पहनकर आ जाती है, जिसे देखकर अनुज की आंखें फट जाती हैं। श्रुति बोलती है, 'सॉरी मैं कंट्रोल नहीं कर पाई। इसी वजह से ये मंगलसूत्र पहनकर सामने आ गई।' हालांकि, अनुज उसके गले से मंगलसूत्र निकाल लेता है और बोलता है, 'श्रुति ये अनुपमा का मंगलसूत्र है।' ये सुनकर श्रुति हैरान रह जाती है।