महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   04 Jul, 2024 03:45 AM

Anupama Latest Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस सीरियल में इन दिनों डिंपी और टीटू की शादी का माहौल बना हुआ है, जिसमे बहुत सारे रायते फैल चुके हैं और बीते एपिसोड में भी बहुत सारे हंगामे हुए। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि वनराज शाह बहुत ही ड्रामे के साथ टीटू का सच डिंपी और पूरे परिवार के सामने लाता है। टीटू खुद भी डिंपी के सामने अपना सच रख देता है और सच्चाई जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। अपकमिंग एपिसोड में भी ढेर सारा ड्रामा होगा। आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का रिटर्न अपडेट देते हैं। 


खुद को रूम में बंद करेगी डिंपी
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज शाह डिंपी और टीटू की शादी रोकने के लिए हवन कुंड ने पानी डालता है लेकिन अनुपमा उसे रोक देती है। इसके बाद डिंपी को फैसला लेने के लिए कहा जाता है, लेकिन डिंपी सब पुरानी बातें याद करके कमरे में भाग जाती है और फिर सब डर जाते हैं। अनुपमा, अनुज, वनराज और टीटू उसे रूम से निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बाहर नहीं आती। इस में अनुपमा सबको हॉल में भेज देती है और अकेली डिंपी के रूम के बाहर रहती है। वनराज बाहर आते हो फिर टीटू को सुनने लगता है।

270 views      32 Likes      0 Dislikes      0 Comments