Share this link via
Or copy link
Anupama Latest Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस सीरियल में इन दिनों डिंपी और टीटू की शादी का माहौल बना हुआ है, जिसमे बहुत सारे रायते फैल चुके हैं और बीते एपिसोड में भी बहुत सारे हंगामे हुए। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि वनराज शाह बहुत ही ड्रामे के साथ टीटू का सच डिंपी और पूरे परिवार के सामने लाता है। टीटू खुद भी डिंपी के सामने अपना सच रख देता है और सच्चाई जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। अपकमिंग एपिसोड में भी ढेर सारा ड्रामा होगा। आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का रिटर्न अपडेट देते हैं।
खुद को रूम में बंद करेगी डिंपी
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज शाह डिंपी और टीटू की शादी रोकने के लिए हवन कुंड ने पानी डालता है लेकिन अनुपमा उसे रोक देती है। इसके बाद डिंपी को फैसला लेने के लिए कहा जाता है, लेकिन डिंपी सब पुरानी बातें याद करके कमरे में भाग जाती है और फिर सब डर जाते हैं। अनुपमा, अनुज, वनराज और टीटू उसे रूम से निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बाहर नहीं आती। इस में अनुपमा सबको हॉल में भेज देती है और अकेली डिंपी के रूम के बाहर रहती है। वनराज बाहर आते हो फिर टीटू को सुनने लगता है।