महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   30 May, 2024 03:30 AM

Will Sudhanshu Pandey leave Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा को टेलीकास्ट होते हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस सीरियल में रूपाली गांगुली लीड रोल निभा रही हैं। पूरी कहानी अनुपमा के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इतने लंबे वक्त में इस सीरियल को कई कलाकारों ने छोड़ा है, जिसका असर टीआरपी पर भी देखने के लिए मिला। हाल ही में सीरियल को आशीष मेहरोत्रा ने अलविदा कहा है। इतना ही नहीं, लीप के साथ ही कई कलाकारों का पत्ता भी शो से कट गया है। वहीं, अब सुधांशु पांडे से भी शो छोड़ने पर सवाल किया है, जिस पर उन्होंने बेहद ही दिलचस्प जवाब दिया है।

शो छोड़ने पर क्या बोले सुधांशु पांडे
दरअसल, अनुपमा (Anupama) सीरियल में वनराज शाह का रोल निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने शो और उससे जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया। इस दौरान एक्टर से यह भी पूछा गया कि कुछ समय के अंदर ही शो को मुस्कान बामने और आशीष मेहरोत्रा ने बीच में छोड़ दिया है, जिसके बाद सीरियल में नए एक्टर दिख रहे हैं। क्या आप भी ये सीरियल छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं? इस पर सुधांशु पांडे ने दिलचस्प जवाब दिया। एक्टर ने बताया कि वह शुरू से ही शो से जुड़े रहे हैं। उन्होंने इस किरदार पर बहुत मेहनत की है और आज यह किरदार काफी पॉपुलर है। सुधांशु ने कहा कि वह जहां भी जाते हैं, सुनते हैं कि लोग वनराज को प्यार करते हैं और लोग डायलॉग की नकल करते हैं, वनराज शाह इस बैक...उन्होंने आगे ये भी बताया कि ऐसे आईकॉनिक रोल को छोड़ने का कोई मतलब ही नहीं बनता है, जिसके लिए आपने शुरू से ही बहुत मेहनत की है। वह इस शो का हिस्सा हैं और इसे छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है।

421 views      143 Likes      29 Dislikes      0 Comments