Share this link via
Or copy link
Anupama Spoiler 29 June: टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस सीरियल में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में भयंकर ट्विस्ट आया है। डिंपी और टीटू की शादी में श्रुति का सच सबके सामने आ गया है। अनुज को पता चल गया है कि श्रुति ने ही मिस स्मिथ के साथ मिलकर अनुपमा का करियर बर्बाद किया है और ये सच जानते ही अनुज श्रुति से अपनी सगाई तोड़ देता है और श्रुति भी अनुज और अनुपमा को एक होने की सलाह दे देती है। ये सब देखकर आध्या भी टूट जाती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अनुज अपने दिल का हाल अनुपमा के सामने बयां करेगा।
अनुज का प्यार ठुकराएगी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में अनुज अनुपमा के सामने अपना प्यार जाहिर करने वाला है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार में सब लोग अनुपमा के बारे सोचते हैं और अनुपमा किसी अनजान जगह पर फूट फूटकर रो रही होती है। तभी वहां पर अनुज पहुंच जाता है और अनुपमा को बारिश से बचाता है। इस दौरान अनुज पुरानी सारी बातें करता है और बोलता है कि अनुज और अनुपमा हर बार अलग होते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें एक साथ ले आती है। वह अनुपमा को घुटनों के बल बैठकर आई लव यू बोलता है, लेकिन अनुपमा अनुज का प्यार ठुकरा देती है और वहां से भाग जाती है। इस चीज से अनुज टूट जाता है।