महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   30 Jan, 2024 00:33 AM

Anupamaa Spoiler Alert : टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में अनुज और अनुपमा फाइनली आमने-सामने आ गए हैं। अनुज और अनुपमा अमेरिका में ही है और अनुज जोशी बेन यानी अनुपमा की तलाश में लगा हुआ था। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज और अनुपमा का आमना-सामना यशपाल के सामने होगा। एक-दूसरे को देखकर दोनों के होश उड़ जाएंगे। इन सबके बीच सीरियल में नया ड्रामा होने वाला है। शाह हाउस में वनराज का राज चल रहा है, लेकिन वनराज की लंका में अनुपमा की एंट्री होने वाली है। 

शाह हाउस में एंट्री मारेगी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में मेकर्स एक के बाद एक कई सारे ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिसका असर सीधा टीआरपी पर हो रहा है। अनुपमा टीआरपी में नंबर एक पर राज कर रहा है और अब नए ट्विस्ट से शो की रेटिंग और ज्यादा बढ़ सकती है। दरअसल, सीरियल में इन दिनों देखने के लिए मिल रहा है कि शाह हाउस में वनराज का राज चल रहा है। वनराज की वजह से डिंपी और काव्या घर में कैद होकर रह गई है। इतना ही नहीं, वनराज अपने घर में अनुपमा का नाम तक बर्दाश्त नहीं करता है, लेकिन अब जल्द ही शाह हाउस में अनुपमा की एंट्री हो सकती है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुज से मिलने के बाद अनुज इंडिया चली जाएगी। यहां पर अनुपमा सालों बाद शाह हाउस में एंट्री लेगी। अनुपमा को देखकर वनराज को खून खौल जाएगा, लेकिन अनुपमा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अनुपमा शाह हाउस में आकर वनराज की बैंड बजा देगी। वह वनराज के सारी हेकड़ी निकाल देगी। 

कैसे होगी अनुज और अनुपमा की मुलाकात
बता दें कि टीवी सीरियल में मेकर्स ने अनुज और अनुपमा की अमेरिका में मुलाकात से पहले कई सारे ट्विस्ट आए हैं। अनुज अनुपमा का पता लगाने के लिए देविका को फोन करता है, लेकिन जब उसे वहां से कुछ पता नहीं चलता, तो वह बार-बार उस रेस्टोरेंट के चक्कर लगाता है जहां अनुपमा काम करती है। इसके बाद अनुज रेस्टोरेंट के बीच होने वाले कॉम्पटीशन में दीपू से मिलता है, जिसकी टीम में अनुपमा काम करती है। इसी तरह अनुज और अनुपमा आमने-सामने आएंगे। अनुज को देखते ही अनुपमा के पैरों तले जमीन निकल जाएगी। अनुज भी खुद को संभाल नहीं पाएगा।

464 views      86 Likes      44 Dislikes      0 Comments