महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   30 Aug, 2024 03:20 AM

Anupama Fans trolled Rupali Ganguly: सीरियल अनुपमा से सुधांशु पांडे का पत्ता साफ हो चुका है। बीती रात ही एक वीडियो शेयर करके सुधांशु पांडे ने ऐलान किया है कि वो सीरियल अनुपमा का अब हिस्सा नहीं हैं। इस दौरान सुधांशु पांडे अपने फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। सुधांशु पांडे के इस वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। सुधांशु पांडे की एक्जिट ने सीरियल अनुपमा के फैंस का दिल ही तोड़कर रख दिया है। लोगों का यकीन ही नहीं हो रहा है कि सुधांशु पांडे अब अनुपमा में कभी भी नजर नहीं आएंगे। ऐसे में सुधांशु पांडे के फैंस ने रुपाली गांगुली को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली की वजह से सीरियल अनुपमा को अलविदा कहा है।

यूजस ने कहां ये बड़ी बात
एक दूसरे यूजर ने लिखा, सुधांशु पांडे को अनुपमा के किसी भी स्टार ने अलविदा नहीं कहा है। ये इस बात का सबूत है कि दाल में कुछ तो काला है। सुधांशु पांडे ने अपनी मर्जी से सीरियल अनुपमा नहीं छोड़ा है। सुधांशु पांडे को शो छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि सुधांशु पांडे के बिना अनुपमा शो अधूरा है। ऐसे में सुधांशु पांडे के साथ साथ रुपाली गांगुली को भी सीरियल अनुपमा से बाहर कर देना चाहिए। 

409 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments