Share this link via
Or copy link
Anupama 28 Spoiler: सीरियल अनुपमा में इस समय काफी घमासान मचा हुआ है। अनुपमा को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अनुज को कैसे ठीक करे। वहीं वनराज भी अनुज के पागलपन का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुज को ठीक करने के लिए अनुपमा मंदिर में डांस करती है। अनुपमा को डांस करते हुए अनुज को पुरानी बातें याद आती हैं। अनुज कृष्ण की बांसुरी अपने हाथ में उठा लेता है। वहीं अनुपमा रुपए जमा करने की कोशिश करती है।
आएगा ये नया ट्विस्ट
अनुपमा समझ चुकी है कि उसे कभी भी रुपए की जरूरत पड़ सकती है। वहीं वनराज कसम खाकर बैठा है कि वो अनुपमा के एनजीओ को बंद करके रहेगा। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, मीनू आते ही अनुपमा से मिलने जा पहुंचेगी। शाह परिवार भी मीनू का बेसब्री से इंतजार करेगा। मीनू और अनुपमा को साथ देखकर वनराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।