महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   29 Jul, 2024 03:08 AM

Anupama 28 Spoiler: सीरियल अनुपमा में इस समय काफी घमासान मचा हुआ है। अनुपमा को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अनुज को कैसे ठीक करे। वहीं वनराज भी अनुज के पागलपन का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुज को ठीक करने के लिए अनुपमा मंदिर में डांस करती है। अनुपमा को डांस करते हुए अनुज को पुरानी बातें याद आती हैं। अनुज कृष्ण की बांसुरी अपने हाथ में उठा लेता है। वहीं अनुपमा रुपए जमा करने की कोशिश करती है।

आएगा ये नया ट्विस्ट
अनुपमा समझ चुकी है कि उसे कभी भी रुपए की जरूरत पड़ सकती है। वहीं वनराज कसम खाकर बैठा है कि वो अनुपमा के एनजीओ को बंद करके रहेगा। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, मीनू आते ही अनुपमा से मिलने जा पहुंचेगी। शाह परिवार भी मीनू का बेसब्री से इंतजार करेगा। मीनू और अनुपमा को साथ देखकर वनराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। 

444 views      30 Likes      11 Dislikes      0 Comments