महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   27 Jun, 2024 02:37 AM

Anupama Latest Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में डिंपी और टीटू की शादी में रोज नया ड्रामा हो रहा है। शादी की हर रस्म में अनुपमा, अनुज और वनराज के साथ कुछ न कुछ होता हुआ नजर आया है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा के सामने श्रुति का सारा काला सच आ गया है। उसे पता चल गया है कि श्रुति ने ही फूड क्रिटिक को अनुपमा के खाने में मिले कॉकरोच की बात फैलाने के लिए कहा था। श्रुति का हाथ रेस्टोरेंट को बंद करवाने में सबसे बड़ा है। वह राहुल और गुलाटी के बाद तीसरी इंसान है, जो पूरे तमाशे को करवाने वाली है और इसी वजह से अनुपमा श्रुति को धमकी देती है। आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है। 

शादी की रस्म में अनुपमा को ताना मारेगा वनराज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि ट्रुथ एंड डेयर गेम में अनुपमा श्रुति से सवाल पूछने ही वाली होती है, लेकिन श्रुति अपना नाटक शुरू कर देती है और वहां से अनुज को लेकर चली जाती है। इस दौरान सब डर जाते हैं, लेकिन अनुपमा श्रुति को फोन करके रिलेक्स रहने के लिए कहती है और बोलती है कि वह अभी कुछ नहीं करेगी। इसके बाद अगले दिन बा डिंपी की मामेरा की रस्म का जिक्र करती है और अनुपमा बोलती है कि वह ये रस्म पूरा करवाएगी। अनुपमा डोल नगाड़ों के साथ डिंपी के मामा के रूप में अपने भाई भावेश को लाती है और फिर सभी लोग रस्म शुरू करते हैं। तब अनुज भी आ जाता है और अनुपमा उसकी बाहों में गिर जाती है। इस दौरान वनराज अनुपमा को ताना देता है कि वह अनुज और श्रुति के बीच आ ही जाती है।

345 views      54 Likes      13 Dislikes      0 Comments