Share this link via
Or copy link
Rupaly Ganguly BTS from the sets of Anupama: रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांधु पांडे स्टारर टीवी शो अनुपमा में इन दिनों भयंकर ट्विस्ट आया हुआ है। शो में एक ओर डिंपी और टीटू की शादी हो रही है तो दूसरी ओर अनुज-अनुपमा की कहानी भी अलग मोड़ ले रही है। इसी बीच अनुपमा के सेट से कलाकारों ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जोकि धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में रुपाली गांगुली अपने को-स्टार्स के साथ जमकर ताल से ताल मिलाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अनुपमा की मस्ती देखकर फैंस भी कमेंट किए बिना नहीं रुक पा रहे हैं। बता दें कि रुपाली गांगुली के इस वीडियो पर डायरेक्टर रमेश तौरानी ने भी कमेंट किया है।
वायरल हुआ रुपाली गांगुली का वीडियो
लेटेस्ट वीडियो में रुपाली गांगुली मस्ती भरे अंदाज में अपने को-स्टार्स के साथ झूमती दिख रही हैं। वीडियो में रुपाली गांगुली अपने को-स्टार्स संग फिल्म 'इश्क-विश्क रिबाउंंड' के गाने इश्क विश्क पर थिरक रही हैं। इस वीडियो में रुपाली के साथ निषी सक्सेना, कुंवर और औरा भटनागर नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, 'अनुपमा वाले उत्साही लोग। जब विजय गांगुली और रमेश तौरानी का गाना ट्रेंड कर रहा हो। और मेरे पास सेट पर कई खूबसूरत उत्साही परफॉर्मर्स मौजूद हैं। लव यू गाइज...इसमें काफी मस्ती थी।' रुपाली गांगुली के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं अब तक इस वीडियो पर 3.5 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं।