महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   24 Jun, 2024 03:38 AM

Anupama Spoiler 23 June: टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। इस सीरियल में अनुपमा और अनुज को एक करने की बात हो रही है और ये काम शो में धमाकेदार रीएंट्री लेने वाले अधिक के जरिए होगी। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अधिक शाह हाउस में हंगामा खड़ा कर देता है। वह पाखी को चेतावनी देता है कि वह अपनी बेटी को जल्द ही यहां से लेकर जाएगा क्योंकि उसके साथ ईशानी सेफ नहीं है। इतना ही नहीं, वह अनुज और अनुपमा को एक होने की सलाह देता है। ये सुनकर कई लोग अधिक की हां में हां मिलाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।

अनुपमा के लिए गजरा लाएगा अनुज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा शाह परिवार में होने वाले फंक्शन के खाने की जिम्मेदारी उठाती है। पहले तो वह घबराती है और अमेरिका के रेस्टोरेंट में हुए तमाशे को याद करती है, लेकिन फिर वह बार-बार बोलती है कि ये उसकी गलती नहीं थी। इसके बाद अनुपमा खाना बनाने में लग जाती है। दूसरी तरफ बा और बापू जी शादी के बाद घर छोड़ने की बात करते हैं और तभी वहां डिंपी आ जाती है। डिंपी उनसे कुछ सवाल करती है, तो दोनों बात टाल देते हैं। हालांकि, डिंपी भाप लेती है कि कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद अनुज अनुपमा के लिए गजरा लेकर आता है और उसके हाथ में देकर चला जाता है। बा बापू जी भी बच्चों को समझाते हुए नजर आते हैं, जिससे शाह परिवार में चहल-पहल हो जाती है।

353 views      32 Likes      11 Dislikes      0 Comments