महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   24 Jul, 2024 03:27 AM

These 2 Actors Re-enter In Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी के दम पर ये शो टीआरपी में धमाल मचा रहा है, लेकिन मेकर्स सीरियल की रेटिंग बढ़ाने की और भी ज्यादा कोशिश में लगे हुए हैं। कुछ समय पहले ही सीरियल में कुछ महीने का लीप आया है, जिससे शो की कहानी बदल गई है। सीरियल में अनुज अपनी याददाश्त खो चुका है और आध्या गायब है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आध्या मर गई है, लेकिन शो में धमाकेदार ट्विस्ट के साथ आध्या की एंट्री होगी। इसके अलावा, दो पुराने किरदार की भी एंट्री होगी।

अनुपमा की बेटी बनेगी ये नागिन एक्ट्रेस
दरअसल, टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में एक और लीप की तैयारी हो रही है। दावा है कि मेकर्स अब सीरियल में पांच साल का लीप लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में अब पांच साल का एक और लीप आएगा और कहानी पूरी तरह बदल जाएगी। शो में नजर आ रहे कलाकार भी बदल जाएंगे और फिर अनुपमा की बेटी आध्या की एंट्री होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में आध्या की मौत नहीं हुई है और टीवी के खूबसूरत एक्ट्रेस अदा खान अनुपमा की बेटी आध्या का रोल निभाने वाली हैं। मेकर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन दावा है कि मेकर्स ने अदा खान को अप्रोच किया है।

446 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments