महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   21 Mar, 2024 16:39 PM

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में रोज एक नया ड्रामा होता है। इन दिनों शो में तोषू फरार है, जिसके बारे में सिर्फ वनराज को पता है। दूसरी तरफ अनुज और श्रुति की शादी की डेट पक्की हो गई गई, जिसके बाद श्रुति ने अनुपमा को अपनी शादी का कार्ड धमा कर सबको हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं श्रुति ने तो अपनी शादी की कैटरिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी अनुपमा को पकड़ा दिया है। अब अपकमिंग एपिसोड में अनुज अनुपमा से मिलकर अपनी लव स्टोरी का दी एंड करेगा, जिस वजह से अनुपमा और अनुज दोनों का दिल टूट जाएगा। 

अनुपमा को क्लोजर देगा अनुज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और अनुज अकेले में मिलते हैं। यहां पर अनुज अनुपमा को बताता है कि श्रुति उसकी और आध्या की लाइफ के काफी इंपोर्टेंट है। इसके बाद दोनों शांत रह कर आंखों ही आंखों में बातें करते हैं, जिसके बाद अनुज अनुपमा को एक व्हाइट रोज देकर दोस्ती का रिश्ता शुरू करता है और फिर वह वहां से चला जाता है। अनुज के जाते ही अनुपमा खुद बोलती है, 'आज इस स्टोरी का भी अंत हो गया, लेकिन मुझे स्टोरी तो मिली है और यही बहुत है।' ये सब कुछ दूर खड़ा वनराज देख कर खुश होता है। दूसरी तरफ अनुज भी श्रुति को बता देता है कि वह अनुपमा से मिलकर आया है और उसे क्लोजर दे कर आया है।

अनुपमा को वनराज के ताने और बा की घटिया सोच
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा को घर में देखते ही वनराज खुशी के मारे उसे ताने देने लगता है। वनराज बोलता है, 'इस उम्र के लोगों के हाथ में पूजा की थाली होती है और तुम्हारे हाथ में गुलाब है। भई क्या बात है।' हालांकि, अनुपमा वनराज की बातों को निग्नोर करके सीधा तोषू का जिक्र करती है और उसे सामने लाने की बात कहती है। अनुपमा वनराज को एक बार फिर पुलिस को धमकी दे देती है। तभी बा अनुपमा को बाबूजी, काव्या, डिंपी और सब लोग के अमेरिका आने का बताकर चुप रहती की नसीहत देती है। साथ ही वनराज को भी शांत रहना का बोलती है, ताकि वह सब लोगों का काम अनुपमा से करवा सके।

बापूजी को देख इमोशनल होगी अनुपमा
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा सब लोगों के साथ मिलकर बापूजी के स्वागत की तैयारी करती है, लेकिन वह किंजल को बता देती है कि वह सबसे मिलेगी लेकिन रिश्ता में नहीं फंसेगी। थोड़ी देर बाद बापूजी किंजल के घर पहुंच जाते हैं। तब अनुपमा उन्हें गेट पर देख कर भावुक हो जाती है। दोनों ही एक दूसरे का हाल पूछते हैं। प्यार से एक दूसरे को डांटते भी हैं। इसके बाद अनुपमा पाखी से मिलती है, जो अपनी बेटी के रुखे व्यवहार से हैरान रह जाती है।

277 views      32 Likes      19 Dislikes      0 Comments