महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   20 Mar, 2024 15:07 PM

Anupama Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना लीड रोल में नजर आ रहे हैं। शो में दोनों अनुपमा और अनुज के रोल में हैं लेकिन काफी समय से अनुज और अनुपमा अलग-अलग हैं। शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि यशदीप ने अनुपमा के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी अरेंज की थी, जिसमें अनुपमा को एक शानदार सरप्राइज मिलता है और फिर सभी लोग खूब मस्ती करते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को फोन करके बर्थडे विश करता है। इसके बाद अनुपमा डांस में लग जाती है। 

अनुपमा को अपनी बहू के कंगन देगी बीजी
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज के पास श्रुति आती है और वह उसे अनुपमा के पास जाकर बर्थडे विश करने के लिए कहती है। इसके बाद श्रुति और अनुज रेस्टोरेंट के लिए निकल जाते हैं। दूसरी तरफ रेस्टोरेंट में किंजल, बा और परी भी आ जाते हैं और फिर अनुपमा अपना बर्थडे केक काटती है। इस मौके पर हर कोई अनुपमा को कई न कोई तोहफा देता है, लेकिन यशदीप की मां अनुपमा को अपनी होने वाली बहू के कंगन देती है। वह बोलती है, 'बहू का सुख तो मुझे नहीं मिला, लेकिन तू बेटी है और ये कंगन तेरे होते हैं।'

पार्टी में आएंगे अनुज और श्रुति
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा बीजी के कंगन लेने के लिए मना कर देती है और फिर सभी लोग डांस करने लगते हैं। तभी अनुपमा की पार्टी में अनुज और श्रुति पहुंच जाते हैं और उन्हें देखकर सब हैरान रह जाते हैं। अनुपमा सबसे पहले श्रुति का हालचाल पूछती है और फिर वह अनुपमा को बर्थडे विश करती है। इस मौके पर अनुज भी अपनी अनु को बर्थडे विश करता है और फिर श्रुति को यहां से चलने के लिए कह देता है। हालांकि, श्रुति जाने के लिए मना कर देती है और अनुपमा के हाथ में अपनी और अनुज की शादी का कार्ड थमा देती है। ये देखकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

अनुपमा को दुख में संभालेगा यशदीप
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा अनुज और श्रुति की शादी का सुनकर हैरान रह जाती है, लेकिन इसमें श्रुति एक और ट्विस्ट लेकर आती है। श्रुति अनुपमा को अपनी शादी की कैटरिंग का ऑर्डर दे देती है, जो अनुपमा के दर्द पर नमक का काम करता है। इतना ही नहीं, श्रुति अनुपमा से अपनी शादी की बधाई तक मांग लेती है। इसके बाद अनुज और श्रुति वहां से चले जाते हैं और पार्टी भी खत्म हो जाती है। बाद में अनुपमा अनुज की शादी का कार्ड देखकर खूब रोती है। तब यशदीप उसे संभालने की कोशिश करता है। 

370 views      68 Likes      7 Dislikes      0 Comments