महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   21 Jun, 2024 04:17 AM

Anupama Latest Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में रोज नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। इस सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि पाखी बापू जी को खूब सुनाती है और बोलती है कि आज उनकी वजह से ईशानी की जान चली जाती। वनराज भी अपनी बेटी का साथ देता है, जिस वजह से बापू जी टूट जाते हैं। वह खुदखुशी करने की कोशिश करते हैं लेकिन बा उन्हे रोक देती है और दोनों घर छोड़ने का फैसला लेते हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में अधिक शाह हाउस में एंट्री करता है, जिसे देखकर पाखी के होश उड़ जाते हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में अधिक का गुस्सा पाखी पर निकलेगा। इतना ही नहीं अधिक और तोषू के बीच काफी झगड़ा होगा। आइए आपको बताते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।

ईशानी को लेकर जाने की चेतावनी देगा अधिक
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज मार्केट में अनुमान और देविका से मिलता है और अनुपमा उसे चाय देती है। इस दौरान अनुज अनुपमा को सैंडल अपने हाथ से पहनाता है और फिर दोनों शाह हाउस जाते हैं, जहां पर अधिक सभी की बैंड बजा रहा होता है। पाखी अधिक से पूछती है कि वह यहां क्यों आया है, तो वह उससे साफ बोलता है कि वह यहां पर अपनी बेटी ईशानी को लेने आया है। अधिक पाखी पर आरोप लगाता है कि उसके साथ ईशानी सेफ नहीं है। पाखी बापू जी का नाम लेते हुए बोलती है कि ईशानी की तबीयत उनकी वजह से खराब हुई, लेकिन अधिक उस पर बरस पड़ता है और बोलता है कि अगर दवा तुमने दी होती, तो ऐसा कुछ होता ही नहीं। अधिक शाह परिवार को खूब सुनाता है और इस बार वनराज भी कुछ नहीं बोल पाता। 

295 views      21 Likes      18 Dislikes      0 Comments