Share this link via
Or copy link
Anupama Spoiler 2 August 2024: सीरियल अनुपमा की कहानी एक बार फिर से उलझने लगी है। अनुपमा को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अपने परिवार को कैसे बचाए। आद्या गायब हो गई है अनुज पागल हो गया है। अंकुश और बरखा का कोई अता पता नहीं है। ऐसे में अनुपमा एक एक करके सारे सबूत जमा कर रही है ताकि वो आद्या के पास पहुंच सके। सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा अनुपमा की वजह से मिनाक्षी का झगड़ा हो जाता है। इस दौरान सागर मिनाक्षी को सपोर्ट करता है। वहीं वनराज अनुपमा के आशा भवन को बेचने की पूरी तैयारी कर लेता है। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बवाल होने वाला है। सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा अंकुश और बरखा को सबक सिखाने वाली है।
आने वाला ये ट्वीस्ट
अनुपमा सुबह होते ही बरखा और अंकुश के घर पहुंच जाएगी। यहां पर अनुपमा को पता चलेगा कि बरखा और अंकुश के घर में पार्टी हो रही है। पार्टी में बरखा और अंकुश का सामना अनुपमा से होगा। अनुपमा को देखकर बरखा और अंकुश चौंक जाएंगे। बरखा और अंकुश का सार नशा अनुपमा को देखते ही उतर जाएगा। बरखा और अंकुश अनुपमा को नहीं बताएंगे कि आद्या कहां है। वहीं वनराज आशा भवन के मालिक को प्रॉपर्टी बेचने के लिए मना लेगा।