Share this link via
Or copy link
Anupama New Entry: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि शो की कहानी लगभग 5 साल तक आगे बढ़ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शो की कहानी महज छह महीने आगे बढ़ी है और उसमें भी मेकर्स ने बहुत कुछ बदल दिया है। इस सीरियल में अनुज और अनुपमा आसपास है, लेकिन दोनों अलग अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं, वनराज शाह और भी ज्यादा अमीर और बड़ा इंसान बन गया है। इन सब चीजों के बीच शो में नए नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है। लीप के बाद अनुपमा में कई नए चेहरे दिख रहे हैं। वहीं, अब शो में एक और नया कलाकार आने वाला है, जिससे शो में नया धमाका होगा।
अनुपमा में होगी इस खूबसूरत हसीना की एंट्री
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है और इस बात का खुलासा पिंकविला ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में किया है। इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि शो में टीवी एक्ट्रेस सोनल खिलवानी की एंट्री होने वाली है। सोनल शो में श्रावणी और बिंद्या सरकार जैसे शो में नजर आई थीं और अब वह अनुपमा में ग्रैंड एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, सोनम का भी अनुपमा में अपनी एंट्री पर रिएक्शन दे दिया है। एक्ट्रेस ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस शो के लिए ऑडिशन दिया है, लेकिन अब तक उनकी एंट्री के लिए मेकर्स का कोई कॉल नहीं आया है। सोनल ने कहा, "हां, मैंने शो के लिए ऑडिशन दिया है; हालांकि, मुझे प्रोडक्शन टीम से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं मिली है।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनल खिलवानी को यह शो मिल गया है।