महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   18 May, 2024 23:01 PM

Anupama Latest Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में रोज हाई वोल्टेज ड्रामा होता है। इस सीरियल में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों ही अनुपमा और अनुज के रूप में फैंस के दिल में छा गए हैं। इन दिनों इस सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका में अपनी सफलता एन्जॉय कर रही है। वह यशदीप के रेस्टोरेंट को अच्छी तरह संभाल रही है। इतना ही नहीं, डिंपी टीटू को अपने पास्ट के बारे में सब बताने का फैसला लेती है, लेकिन अधिक उसे ये कदम उठाने से रोकता है। इसके आगे सीरियल में नया ड्रामा होने वाला है। आइए आपको आगे की कहानी के बारे में बताते हैं।

टीटू को अपना सच बताएगी डिंपी
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा यशदीप के रेस्टोरेंट में अपना काम कर रही होती है, तभी वहां पर दूसरे रेस्टोरेंट का मालिक आ जाता है, जिसे यशदीप देख लेता है। वह शख्स वहां मौजूद वेटर को ताने देता है। इतना ही नहीं, यशदीप उस शख्स को अनुपमा से मिलाता है, जहां पर वह तानों में बात करता है तो अनुपमा भी उसे तानों में जवाब दे देती है, लेकिन तोषू उस शख्स को खूब मक्खन लगाता है। दूसरी तरफ डिंपी टीटू को अपनी लाइफ का काला सच बता देती है। वह रेप वाली घटना का जिक्र करती है, जिसे सुनकर टीटू हैरान रह जाता है। हालांकि, वह शादी नहीं तोड़ता और डिंपी को गले लगा लेता है।

405 views      186 Likes      6 Dislikes      0 Comments