महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   19 Aug, 2024 04:20 AM

Anupama 18 August Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सीरियल में अनुपमा और अनुज को विश्वास हो गया है कि आध्या जिंदा है। आध्या को दोनों ने मंदिर में देख लिया है और अब वह अपनी बेटी को अहमदाबाद में ढूंढ रहे हैं। दूसरी तरफ सागर और मीनू एक दूसरे के लिए तड़प रहे हैं। सागर को प्यार का एहसास हो गया है, लेकिन मीनू को अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, जिस वजह से वह परेशान है। इन सबके बीच, बापू जी भी आशा भवन लौट आए हैं। अब नए एपिसोड में नया ड्रामा होगा। अनुपमा के सामने नई परेशानी खड़ी होगी।

अनुपमा को कचरे के ढेर में मिलेगी इंद्राजी
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा अनुज को दवा देने उसके रूम में जाती है, तब अनुज आध्या की तस्वीर सजा रहा होता है। अनुपमा भी उसकी मदद करने लग जाती है। दूसरी तरफ शाह हाउस में वनराज मीनू से बात करने आता है और उसका हालचाल पूछता है। इस दौरान मीनू और वनराज को बात करते देख पाखी और तोषू को बहुत ही जलन होती है और दोनों ही मीनू को कोसते हैं। वहीं, आशा भवन में बाला काका सागर को एहसास दिलाते हैं कि उसने मीनू का दिल तोड़कर गलत किया है। इसी वजह से बार बार मीनू को फोन करता है, लेकिन नेटवर्क ना होने के चलते दोनों की बात नहीं हो पाती। इन सबके बीच, अनुपमा को इंद्राजी सड़क पर कचरे के ढेर में पड़ी हुई मिलती है। ये देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। 

525 views      46 Likes      7 Dislikes      0 Comments