Share this link via
Or copy link
Rupali Ganguly On Gaurav Khanna Wife Akanksha Chamola: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपनी एक्टिंग के अलावा विवादों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। अनुपमा के सेट पर रूपाली गांगुली के साथ कई सेलेब्स के झगड़े होने की खबर सामने आई है। बीते दिनों ही दावा किया गया है कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की भी नहीं बनती है। इन सबके बीच अब रूपाली गांगुली पर आरोप लगा है कि वह पीआर टीम से पैसे लेकर गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं। इस आरोप पर रूपाली गांगुली ने तुरंत ही रिएक्ट किया है और ट्रोल्स को फटकार लगाई है।
रूपाली गांगुली पर लगा ये गंभीर आरोप
हाल ही में अनुपमा फेम गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें आकांक्षा अपने बिल्ली के बच्चे के साथ खेलती दिखीं। इस दौरान आकांक्षा बार बार बिल्ली के बच्चे को गिराकर दिखा रही थीं, जिस वजह से वह काफी ट्रोल हो रही हैं। हालांकि, गौरव खन्ना के फैंस इस वजह से काफी ज्यादा भड़क गए थे और उनमें से एक शख्स ने मीडिया हाउस को ही लताड़ लगानी शुरू कर दी। इस शख्स ने रूपाली गांगुली को भी लपेटे में लिया। गौरव खन्ना के फैंस ने अपना पोस्ट रूपाली गांगुली को टैग किया और उनसे सीधा सीधा पूछ लिया कि ये बताओ कि तुमने गौरव और आकांक्षा की इमेज को खराब करने के लिए पीआर टीम से कितने रूपये लिए हैं। ट्रोलर के इस आरोप का रूपाली गांगुली ने करारा जवाब दिया है।