महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   14 May, 2024 03:57 AM

Anupama Upcoming Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना हाई वोल्टेज ड्रामा होता है। अनुज और अनुपमा एक ही घर में रह रहे हैं, लेकिन अनुज जल्द ही श्रुति से शादी करने वाला है। दूसरी तरफ अनुपमा सिर्फ अपना करियर बनाने पर ध्यान दे रही है। शो में अनुपमा जल्द ही यशदीप के रेस्टोरेंट की को-ओनर बनने वाली है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि शाह हाउस में टीटू और डिंपी की शादी की तारीख पक्की हो जाती है और इसी दौरान अनुपमा सबको बता देती है कि वह यशदीप के रेस्टोरेंट की को-ओनर बन गई है। ये सुनकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और बाकी घरवाले काफी ज्यादा खुश होते हैं। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा ढोल नगाड़ों के साथ रेस्टोरेंट की शुरुआत करेगी। 

अनुज के सामने आएगा यशदीप का सच
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा अनुज और बाकी सबको यशदीप के रेस्टोरेंट की री-ओपनिंग में इनवाइट करती है, लेकिन आध्या आने से मना कर देती है। दूसरी तरफ शाह हाउस में अंश को खासी चलती है, तो वनराज टीटू पर भड़क जाता है और उसे कहता है, 'तुम अच्छे बाप नहीं हो।' ये सुनकर टीटू भी भड़क जाता है और वनराज को जवाब दे देता है। इसके बाद आगे यशदीप के रेस्टोरेंट की ओपनिंग से पहले काफी मस्ती होती है। सभी लोग धूमधाम से डांस करते हैं और यशदीप भी अनुपमा के लिए रिंग लेकर आता है, जो अनुज के हाथ लग जाती है। तब यशदीप अनुप के बीच बातचीत होती है और अनुज को सच पता चल जाता है कि यशदीप अनुपमा को प्रपोज करने वाला है।

313 views      22 Likes      0 Dislikes      0 Comments