महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   13 Mar, 2024 19:32 PM

Anupama Upcoming Maha Twist : टीवी सीरियल अनुपमा में तोषू ने अनुज के इवेंट में चोरी करके सारी हदें पार कर दी हैं। तोषू की चोरी का सारा आरोप अनुपमा पर आ जाता है, जिसके बाद अनुपमा को जेल की हवा तक खानी पड़ जाती है, लेकिन इस पूरे ड्रामे में अनुज और यशदीप अनुपमा साथ नहीं छोड़ने वाले हैं। बेशक वनराज के सामने तोषू का सच आने के बाद भी वह अपने बेटे का साथ ही दे रहा है, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में यशदीप अनुपमा को जेल से बाहर निकलवा लेगा और फिर अनुपमा और तोषू का आमना सामना होगा। इन सबके बीच, अनुज बड़ा खेल खेलेगा। 

अनुज के हाथ लगेगा तोषू के खिलाफ सबूत
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में काफी सारा ड्रामा होने वाला है। अनुपमा और तोषू का आमना-सामना होगा, जिसमें अनुपमा तोषू की बैंड बजाकर रख देगी। इन सबके बीच, अनुज भी अपनी तहकीकात में लगा रहेगा। वह अनुपमा की बेगुनाही का सबूत तलाश करने में जुट जाता है और सच उसके पैरों तले भी जमीन निकलाने का काम करता है। अनुज अपने इवेंट की सीसीटीवी फुटेज चैक करता है, जिसे देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। सीसीटीवी फुटेज में अनुज तोषू को अनुपमा के बैग में हीरो का हार रखते हुए देख लेता है। ये फुटेज देखने के बाद अनुज सीधा अनुपमा को फोन करेगा और उसके बेटे की सारी काली करतूत का खुलासा कर देगा। अनुपमा तोषू का सच जाकर टूट जाएगी। वह सड़क पर ही रोने लगती है।

बेटे को जेल ही हवा खिलाएगी अनुपमा
अनुपमा का एक प्रोमो पहले आ चुका है, जिसमें फैंस को अनुपमा के जेल जाने और फिर बेटे को सबक सिखाने का माजरा पहले ही बता दिया था। अब शो में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा तोषू का सच जानने के बाद अपने बेटे के खिलाफ कदम उठाएगी। वह तोषू को जेल के हवाल कर देगी। अब देखना होगा कि अनुपमा का ये कदम शाह हाउस में क्या तूफान लाता है। हालांकि, इस पूरे ड्रामे में अनुपमा का सामना सीधे वनराज से होगा, जो तोषू को बचाने के लिए हर हद पार करते हुए नजर आएगा।

375 views      39 Likes      9 Dislikes      0 Comments