महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   14 Aug, 2024 04:09 AM

Anupama Serial: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। सीरियल में अनुपमा धीरे धीरे आध्या तक पहुंच रही है और अनुज को भी अब अनुपमा पर विश्वास है। इन सबके बीच वनराज ने अपनी भयंकर चाल से मीनू को आशा भवन से दूर कर दिया है। वह मीनू से वादा ले लेता है कि वह कभी अनुपमा और सागर को याद नहीं करेगी और मीनू ये बात मान भी जाती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा का नया रूप देखने के लिए मिलेगा। वह ऑटो रिक्शा की ड्राइवर बन जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि नए एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।

ऑटो ड्राइवर बनी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सागर की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होती है, लेकिन वह काम पर जाने की जिद्द करता है। तब बाला काका और अनुपमा उसे जाने नहीं देती। दूसरी तरफ मीनू सागर को याद करती है और किंजल से अपने मन की बात करती है। तभी वनराज आ जाता है और दोनों चुप हो जाते हैं। दूसरी तरफ अनुपमा सागर का ऑटो चलाने का फैसला लेती है और ऑटो ड्राइवर बन जाती है। अनुपमा को ऑटो ड्राइवर के रूप में देखकर आशा भवन के लोग खुश होते हैं। सभी उसे विश करते हैं और अनुज भी उसे फूल देते हुए ऑल द बेस्ट बोलता है, लेकिन फिर अनुपमा के साथ अनुज भी चलने का फैसला करता है।

653 views      83 Likes      12 Dislikes      0 Comments